बक्सर, सितम्बर 15 -- युवा के लिए ---- खुशी प्रभारी मंत्री नितिन नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपेगे पत्र 46 लिपिक व 7 परिचारी को अंतिम रूप से किया चयनित बक्सर, हमारे संवाददाता। अनुकंपा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। यह पत्र प्रभारी मंत्री नितिन नवीन प्रदान करेंगे। इस आशय की जानकारी डीपीओ (स्थापना) विष्णुकांत राय ने दी। बता दें कि अंतिम रूप से 46 लिपिक व सात परिचारी पद पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ हैं। इसमें छह अभ्यर्थियों को सीएम नीतीश कुमार पूर्व में ही नियुक्ति पत्र प्रदान कर चुके हैं। बता दें कि लंबे समय से अनुकंपा के आधार पर अभ्यर्थी संघर्ष कर रहे थे। इसे लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन भी किया था। अंत में तत्कालीन डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल ने इस मामले पर संज्ञ...