जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर। डीसी कर्ण सत्यार्थी आज झारखंड राज्य आजीविका संवर्द्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की बैठक लेंगे। इस मासिक बैठक में सोसाइटी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कई जरूरी निर्देश जारी होंगे। उपायुक्त जिले में मधुमक्खी पालन और मधु उत्पादन का दो करोड़ रुपए प्रति वर्ष का टर्न ओवर तय कर चुके हैं। इसी प्रकार मिलेट और अन्य मोटे अनाजों से बने उत्पादों पर भी काफी जोर है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...