मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी आजीविका दीदी (कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन) ने मानदेय में वृद्धि व लंबित भुगतान की मांग की है। कहा कि सात महीने से मानदेय नहीं मिला है। एसआईआर, चुनावी प्रक्रिया व अन्य अवसरों पर किए गए काम का पारिश्रमिक भी नहीं मिला है। आर्थिक तंगी से परेशानी बढ़ गई है। जीविका दीदी का मानदेय बढ़ा पर आजीविका दीदी की उपेक्षा हो रही है। अमृत महोत्सव पार्क में आयोजित बैठक में साहेबगंज, कांटी व अन्य इलाके की आजीविका दीदी किरण झा, पूजा देवी, सुलोचना देवी, सरिता कुमारी, रानी देवी, अंजनी देवी, विनीता कुमारी, नीलम कुमारी, निमी कुमारी व अन्य शामिल हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...