जामताड़ा, जनवरी 23 -- सरस्वती पूजा पर सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही पुलिस कुंडहित,प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कुंडहित पुलिस चाक चौबंद दिखी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और जवानों ने घूम-घूम कर क्षेत्र के पूजा पंडालो का जायजा लिया और आयोजकों से सावधानी बरतने की अपील की। मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा का त्यौहार मनाया गया है और विसर्जन तक सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हमारी चौकसी बरकरार रहेगी। उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा त्यौहार मनाने की अपील की है। मौके पर कुंडहित थाने के तमाम पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानगण उपस्थित थे। फोटो कुंडहित 02: क्षेत्र भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का...