भदोही, जनवरी 19 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के महर्षि आज़ाद स्टेडियम मेढ़ी में चल रहे तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन सोमवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर एवं मध्य प्रदेश की सतना टीम के बीच खेला गया। जबकि दूसरा मैच प्रतापगढ़ एवं वाराणसी की टीमों के बीच हुआ। पहले मुकाबले में आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश से आई सतना की टीम को सात विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सतना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 121 रन बनाए। सतना की ओर से आयुष यादव ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्क...