मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मृतका शिक्षिका मनीषा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सोमवार को देर शाम आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव धीर सिंह प्रधान एवं भीम आर्मी के तहसील संयोजक मोहित बौद्ध के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में पिछले दिनों प्ले स्कूल की शिक्षिका बहन मनीषा की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी। उक्त प्रकरण में शिक्षिका बहन मनीषा को न्याय दिलाने एवं हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने एक कैंडल मार्च स्थानीय तालडा मोड़ से प्रारंभ कर जानसठ नगर में मुख्य बाजार से होते हुए गंज मोहल्ला में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पहुंचकर कैंडल मार्च क...