गाजीपुर, जुलाई 13 -- गाजीपुर। मुहम्मदाबाद में आजाद वेलफेयर सोसाइटी संस्था की ओर से 3000 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें आम, सहजन, पपीता, आंवला, कदम, श्रीफल,जामुन आदि शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप ने बताया कि सरकार की ओर से बेहतर पर्यावरण के लिए वृहद पौधारोपण अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया है। इसी अभियान में सहभागिता निभाते संस्था के सदस्यों के साथ गौसपुर कठौत, फिरोजपुर, शहबाज कुली, बेन सागर, सुल्तानपुर में लगाया गया। इसमें अनुराग पटवा, सत्येंद्र बहादुर, नीलू सिंह, भोलू गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...