प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। वो दिन दूर नहीं जब शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास शहरवासी 40 फीट ऊंचाई पर जिपलाइन पर राइड करेंगे। जिपलाइन के पास ही पहाड़ पर चढ़ने का आनंद लेंगे। 'देखो प्रयागराज ट्रेल के तहत शहीद आजाद की प्रतिमा के आसपास का हिस्सा आकर्षक बनाने के लिए योजना तैयार हो गई है। इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है। प्रतिमा के पास जिपलाइन 100 मीटर लंबी होगी। प्रतिमा के पास ही कृत्रिम पहाड़ भी बनाया जाएगा, जिसपर लोग ट्रैकिंग का आनंद ले सकेंगे। प्रतिमा के पास एक गैलरी बनाई जाएगी, जिसमें प्रयागराज के इतिहास की जानकारी होगी। गैलरी में डिजिटल शो भी दिखाने की योजना है। इनके अलावा पार्क में छोटा कैफेटिरिया भी होगा। यमुना में लेजर शो और नए ब्रिज पर फसाड लाइट लगाने वाली संस्था उत्तर प्रजेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड ढांचे का निर्माण कर...