लखनऊ, जून 11 -- गीतापल्ली वार्ड के आजाद नगर में भीषण जल संकट हो गया है। लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी पानी नहीं आया। इलाके में हाहाकार की स्थिति है। यहां एक हजार के करीब घर और पांच हजार से अधिक की आबादी है। यहां से सटे इलाकों में लगे सबमर्सिबल पम्प भी खराब हो गए हैं। अब पानी लेने के लिए एक किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है। यहां के निवासी मुशर्रफ इमाम ने बताया कि अब तो स्थिति यह है कि जलकल के अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे। स्थानीय लोग कहां जाएं, किससे शिकायत करें। रमापति शर्मा और निशा बानो ने भी कई बार जलकल के हेल्पलाइन नम्बर से लेकर अधिकारियों को कॉल की लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इन लोगों ने बताया कि पहले गंदा दुर्गंध वाला पानी आना रहा था। तीन दिनों से वह भी आना बंद है। यहां से सटे अलग-अलग मोहल्लों में कुल चार सबमर्सिबल पम्प लगे हैं। इनमें से...