बलरामपुर, नवम्बर 6 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। महराजगंज तराई क्षेत्र के पटोहोकोट कांटा से भवनियापुर जाने वाला मार्ग आज भी बदहाली की ऐसी दस्तान बयां कर रहा है, जिसे देख कर लगता है कि यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। आजादी के वर्षों बीत गए लेकिन ग्रामवासियों को पक्की सड़क तक नहीं नसीब हो सकी। कीचड़ से युक्त कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। जिसके कारण से लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों को खासा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। मार्ग को पक्कीकरण कराने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन क्षेत्र की दुर्दशा को सुधारने में कोई आगे नहीं आया। ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया जा चुका है, बावजूद जिम्मेदार के कान में जूं तक नहीं रेंगती। ग्रामीणों ने चेता...