देवघर, दिसम्बर 19 -- जसीडीह। सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् व स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीधर दुबे की 16वीं पुण्यतिथि उनके आवास सिमरिया, जसीडीह में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर परिजनों द्वारा जसीडीह कमला कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं को मध्याह्न भोजन कराया गया। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका ने बताया कि पंडित श्रीधर दुबे रोहिणी उच्च विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक थे और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई थी। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान समाज के लिए आज भी प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर डॉ. नंदन दुबे ने कहा कि वर्ष 1942 के आंदोलन के दौरान तांबाखानी की घटना के क्रम में अंग्रेजी हुकूमत ने पंडित दुबे को गिरफ्तार कर भागलपुर केंद्रीय कारा में दो वर्ष के सश्रम कारावास की सजा दी थी। अच्छे आचरण और अनुशासन के कारण उन्हें एक वर्ष...