अयोध्या, सितम्बर 1 -- अयोध्या,संवाददाता। आजादी के बाद से ही केन्द्र व राज्स सरकार जहां गांवों की दिशा व दशा बदलने मे जहां अनेक योजनाएं लागू की हैं वहीं विकासखंड मिल्कीपुर मे एक गांव के लगभग 40 परिवारों को गांव से बाहर निकलने के लिए पहली बार मार्ग नसीब हुआ है। विकास खंड मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम सभा भदोखरा मे 40 परिवारों को बीते 79 सालों के बाद मार्ग नसीब हुआ है। ग्राम प्रधान रामकुमार ने बताया कि गंवई राजनीति के चलते 100 से अधिक लोगों के पास गांव से बाहर निकलने का कोई मार्ग नहीं था जिससे इन लोगों को काफी परेशानी हो रही थी लेकिन तत्कालीन उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह की सकारात्मक पहल के चलते इन परिवारों को आने-जाने का रास्ता मिल सका है। रास्ता बन जाने से लालू,रंजीत,अजय,राजबली,बलिकरन सहित अन्य ग्रामीणों ने रास्ता मिलने के बाद खु...