भभुआ, सितम्बर 28 -- यूपी-बिहार को जोड़नेवाली गुरवट नदी पर पांच करोड़ रुपए से बनेगा पुल अधौरा प्रखंड के अमरहां गांव के पास मंत्री ने किया पुल का शिलान्यास (सर के ध्यानार्थ रिवाइज) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अधौरा प्रखंड के वनवासियों को आजादी के बाद पहली बार गुरवट नदी में पुल की सौगात मिली। यहां का पुल का निर्माण हो जाने से यूपी-बिहार की राह आसान हो जाएगी। इसी माह हुई बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी ने यूपी-बिहार की राह को रोक दी थी। तब आवागमन ठप हो गया था। रविवार को चैनपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने गुरवट नदी पर 5 करोड़ रुपए से पुल निर्माण कराने का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि पुल बन जाने से उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्जनों गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने इस कार्य को ऐतिहासिक ...