नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देश के बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जो लोग आजादी का श्रेय लेते हैं, वे बंटवारे की जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते। सीएम ने कहा कि बंटवारे की जिम्मेदारी उन लोगों की है जो आज संविधान की प्रति जेब में लेकर घूमते हैं। विभाजन विभिषका दिवस पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं उन लोगों से पूछना चाहती हूं जो आजादी का श्रेय तो लेते हैं, लेकिन बंटवारे की जिम्मेदारी नहीं लेते। इस बंटवारे के कारण लाखों लोगों का जीवन बर्बाद हो गया। वो बहनें जिनकी अस्मत लूट गई, जिनके घर छीन गए। ये जिम्मेदारी भी तो उन्हीं की है जो आज संविधान की प्रति जेब में लेकर घूमते हैं। उन्हीं लोगों से ये सवाल है कि आज का ये काला दिवस उन्हीं के कारण से है, जब देश का विभाजन हुआ। वहीं, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने...