नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली के आजादपुर अंडरपास के पास स्थित फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण से स्थानीय निवासी काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। लोगों के अनुसार आजादपुर मंडी से मॉडल टाउन की और जाने वाले अंडरपास के पास फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण हो रखा है। यहां ई-रिक्शा भी सड़कों के साइड में अवैध तरीके से खड़े कर दिए जाते हैं। लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार विभिन्न विभागों को शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों की मांग है कि फुटपाथ व सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए, जिससे लोगों को पैदल चलने का रास्ता मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...