जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- जमशेदपुर। आजादनगर के संस्थापकों मे से एक स्व . रुस्तम खान के आवास पर 52 वां वार्षिक जश्ने गैसुल वरा समारोह का आयोजन कारी नुमान के कुरान पाक के पाठ से किया गया । गुलाम अहमद रजा ने मनकबत प्रस्तुत किया। स्थानीय मदीना मस्जिद के खतीब व इमाम मुफ्ती अवैस रजा अजहरी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि वालियों मे सबसे बड़ा स्थान सिद्दीकी का है फिर शोहदा फिर सालेहीन हैं। समारोह को संबोधित करते हुए मदरसा दारुस सलाम के व्यवस्थापक मौलाना सगीर आलम फैजी ने कहा कि गौसपाक इंसानों के साथ फरिश्तों के भी पीर हैं। उन्होंने कहा कि वालियों का जिक्र गुनाहों का कफारा है। सालातोसलाम व दुआओं के बाद समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल मालिक मिसबाही, हाजी डा. नूरजमां खान, हाजी मुर्तजा खान, अयूब गौहर, अबुल कलाम आजाद, मदरसा दारुस सलाम के सचिव मतलू...