जमशेदपुर, जनवरी 1 -- आजादनगर थाना अंतर्गत नमरा अपार्टमेंट में बीती रात करीब घर खाली कराने को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। करीब 30 की संख्या में आए युवक अपार्टमेंट में रहने वाली तबस्सुम परवीन के घर में घुस आए। विरोध करने पर हमलावरों ने तबस्सुम पर लाठी से हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और सिर फट गया। वहीं पीड़िता के बेटे एसके गनी उर्फ लक्की पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।पीड़िता के अनुसार हमलावरों में अजार, इरफान सहित कई युवक शामिल थे। सूचना मिलते ही आजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...