रामगढ़, जनवरी 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए आजसू पार्टी की ओर से गुरुवार को जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। यह पहल नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के सौजन्य से संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों को ठंड से राहत प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों को कंबल देकर सहायता पहुंचाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में युवा मोर्चा के जिला सह प्रभारी नीतीश निराला, नगर संयोजक सतीश कुशवाहा और नीतीश कुशवाहा शामिल हुए। अतिथियों ने अपने करकमलों से जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की सहसचिव अर्चना सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी बेब...