धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रशासनिक अव्यवस्था और नवजात के चोरी की विरोध में आजसू छात्र संघ ने सोमवार को अस्पताल के मेन गेट के समक्ष प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने अस्पताल अधीक्षक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों का पुतला जलाया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि अस्पताल लापरवाही का अड्डा बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग कर्मियों की मनमानी और प्रबंधन की उदासीनता के कारण मरीजों की जान खतरे में है। स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल निरीक्षण और फोटो तक सीमित हैं। आजसू छात्र संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में जिला महासचि...