रांची, दिसम्बर 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय सिल्ली में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बागमुंडी प्रखंड के सीतारामपुर, कोटिला के जीवुदारू समेत आसपास के कई गांवों से विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम में आजसू पार्टी प्रमुख सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, केंद्रीय नेता प्रवीण प्रभाकर, जयपाल सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी नए सदस्यों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया तथा पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और संगठनात्मक सोच से उन्हें अवगत कराया गया। इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पश्चिम बंगाल का यह क्षेत्र एक कुशल, ईमानदार और जनता के प्...