रामपुर, मई 30 -- जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने के 27 मुकदमों में अभियोजन की ओर से गुरुवार को भी कोर्ट में गवाहों की सूची दाखिल नहीं हो सकी। कोर्ट ने इन मामलों में सुनवाई के लिए अब 25 जून की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि सपा नेता आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के लिए काफी जमीन की खरीद-फरोख्त की गई थी। इस बीच आलियागंज के किसानों ने आरोप लगाया था कि उनकी जमीन जबरन कब्जाई गई। उन्हें जमीनों का पैसा भी नहीं दिया और विरोध पर मारापीटा भी गया। अजीमनगर थाने में दर्ज इन 27 मुकदमों का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। गुरुवार को सुनवाई थी। जिसमें अभियोजन पक्ष को ज्वाइंट ट्रायल के लिए गवाहों की सूची दाखिल करनी थी लेकिन, नहीं हो सकी। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 25 जून की तारीख मुकर्रर की है। ...