रामपुर, जनवरी 8 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े सिविल लाइंस कोतवाली के चर्चित प्रकरण में क्वालिटी बार के स्वामी गगन अरोड़ा गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए और बयान दर्ज कराने के लिए अदालत से समय दिए जाने की मांग की। कोर्ट में अब इस केस की सुनवाई 23 जनवरी को होगी। मालूम हो कि क्वालिटी बार के स्वामी गगन अरोड़ा ने सिविल लाइंस कोतवाली में सपा नेता आजम खां उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ क्वालिटी बार को कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया गया था कि सत्ता की ताकत के बल पर बार में लूटपाट की गई और जबरन कब्जा किया गया था। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में वादी मुकदमा एवं क्वालिटी बार संचालक गगन अरोड़ा पेश हुए, जहां उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर बयान दर्ज कराने के लिए स...