रामपुर, अक्टूबर 12 -- पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने सपा नेता आजम खां पर जुल्म किए हैं। यह जुल्म लोकतांत्रिक व्यवस्था पर धब्बा हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट किया कि उनकी आजम खां से मुलाकात राजनीतिक उद्देश्य से नहीं बल्कि औपचारिक और आदरभाव से हुई है। वे शनिवार को रामपुर में आजम खां के आवास पर उनसे मुलाकत करने के लिए पहुंचे हुए थे। आजम खां के जेल से रिहा होने के बाद उनसे मिलने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है। शनिवार दोपहर को स्वामी प्रसाद मौर्य की आजम खां से करीब दो घंटे तक मुलाकात चली। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक थी। उन्होंने कहा कि आजम खां उत्तर प्रदेश के बहुत बड़े नेता है। मैं सिर्फ उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आया था। इसके बाद वह रामपुर से रवाना हो गए। भाजपा स...