बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कड़र शिव मंदिर प्रांगण में हुआ, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आजम खान के पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध जताया। जिला अध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि आजम खान लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते रहे हैं। इसी कारण संगठन ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया है। इस मौके पर विभाग अध्यक्ष डॉ. संजय त्रिवेदी, मोहन सिंह, अजीत शुक्ला, वशिष्ठ मुनि और हरेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने चेतावनी दी कि यदि हिंदू विरोधी बयानबाजी की गई तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी से मांग की कि वह ऐस...