रामपुर, अक्टूबर 7 -- रामपुर, विधि संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ अजीमनगर थाने में दर्ज विवादित बयान के मुकदमे में अंतिम बहस सोमवार को भी टल गई। बचाव पक्ष के स्थगन प्रार्थना पत्र के चलते कोर्ट ने बहस के लिए अंतिम अवसर देते हुए आठ अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि आजम खां ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू के दौरान राज्यसभा सदस्य रहे अमर सिंह की बेटियों को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इस मामले में अमर सिंह ने नोएडा से लखनऊ तक रैली निकाली और डीजीपी के आदेश पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया था। चूंकि, इंटरव्यू जौहर विवि में दिया गया था, लिहाजा लखनऊ से केस रामपुर के अजीमनगर थाने में ट्रांसफर हो गया था। पुलिस ने बाद में विवेचना आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया था। जिसका ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में च...