रामपुर। विधि संवाददाता, अक्टूबर 29 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को बुधवार को डबल झटका लगा है। आजम खां और उनकी पत्नी तथा पूर्व शहर विधायक डॉ. तजीन फात्मा पर दर्ज एक मुकदमे में अदालत ने बुधवार को आरोप तय (चार्जफ्रेम) कर दिए हैं। अदालत ने दोनों पर धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप तय किए हैं। इसके साथ ही, गवाहों को तलब करते हुए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की है। वहीं, जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन कब्जाने के 27 मामलों में जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश किए जाने के अभियोजन के प्रार्थना पत्र को अदालत ने बुधवार को मंजूर कर लिया है। कोर्ट में अगली सुनवाई छह नवंबर को होगी। अजीमनगर थाने में आलियागंज निवासी किसान हनीफ, जुम्मा, कल्लन, यासीन, रफीक, बंदे अली, नब्बू, भुल्लन, शरीफ,...