प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 26 -- आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में बनाए गए सरकारी गेस्ट हाउस का मामला एक बार फिर प्रशासन के रडार पर आ गया है। शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर सरकारी गेस्ट हाउस के निर्माण को लेकर अब नई जांच बैठा दी गई है। करीब 15 दिन इस गेस्ट हाउस के यूनिवर्सिटी की तरफ खुलने वाले गेट को बंद कर दीवार चुनाव दी गई थी। करीब 15 दिन पूर्व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण किया था। यहां सरकारी गेस्ट हाउस व निजी विश्वविद्यालय के बीच अवैध रूप से गेट लगा पाया था। जिसे जिलाधिकारी ने अवैध करार देते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। माना गया है कि वीवीआईपी मेहमानों के लिए सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर गेस्ट हाउस बनवाया गया। वहीं, यह भी पता चला कि जौहर यूनिवर्सिटी से अंदर ही अंदर अनधिकृत प्रवेश के ल...