रामपुर, नवम्बर 7 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमें में उन्हीं के मोहल्ले पूर्व सभासद तनवीर गुड्डू कोर्ट में पेश हुए और बयान दर्ज कराए। आजम खां के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की, जो पूरी नहीं हो सकी। इस केस में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। मालूम हो कि गंज कोतवाली में मुकदमें के वादी अबरार ने आजम खां और उनके लोगों पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था कि ये लोग मुकदमा वापसी का दबाव बना रहे हैं और उसे धमकाया जा रहा है। पुलिस ने बाद विवेचना आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया था। इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रहा है। जहां अभियोजन की ओर से गवाह तनवीर गुड्डू को कोर्ट में पेश किया गया। उनकी गवाही हुई। यहां आजम के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की, जो पूरी नहीं हो सकी है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि अब इस क...