दरभंगा, दिसम्बर 29 -- शहर के वार्ड संख्या छह अंतर्गत आजमनगर कुम्हार टोला आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बदहाली का दंश झेल रहा है। बागमती नदी के किनारे बसा यह मोहल्ला नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद विकास की मुख्यधारा से कटा हुआ नजर आता है। नल-जल, स्वच्छता, राशन, उज्ज्वला योजना और धार्मिक-सांस्कृतिक ढांचे जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर यहां के लोग वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। अब तक यहां के लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो सका है। मोहल्ले में नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन तो बिछाई गई, लेकिन घर-घर कनेक्शन नहीं दिया गया। परिणामस्वरूप आज भी लोग पीने और घरेलू जरूरतों के पानी के लिए सड़क किनारे लगे सार्वजनिक नलों पर निर्भर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पाइपलाइन बिछी थी तब उन्हें उम्मीद जगी थी कि जल्द ही घरों तक पानी ...