आजमगढ़, दिसम्बर 22 -- आजमगढ़,संवाददाता। भाजपा एमएलएसी विजय बहादुर पाठक ने प्रदेश सरकार से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण , नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत आजमगढ़ में आवासीय योजना को लागू करने की मांग की है। उन्होंने विधान परिषद में नियम 115 के तहत आवासीय योजना की मांग को उठाया। उन्होंने इस संबंध में प्रमुख सचिव विधान परिषद सदस्य को भी पत्र लिखा है। कहा कि लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर सहित कई स्थानों पर नई आवासीय योजनाएं शुरू की गई हैं। वहीं आजमगढ़ में बेहतर रोड कनेक्टिविटी के कारण बदलाव आया है। इसकी वजह से यह जिला भी राज्य के प्रमुख आर्थिक और व्यापारिक केंद्रों से सीधे जुड़ चुका है। कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों का जंक्शन बन गया है। विश्वविद्यालय से लेकर राजकीय मेडिकल कालेज तक यहां पर है। कमिश्नरी मुख्यालय होने के कारण आवासीय जरूरत को पू...