हमीरपुर, जनवरी 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। पौथिया गांव के सब्जी मंडी मैदान में चल रहे स्व.रामलाल वर्मा स्मृति वॉलीबाल टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों के बाद आजमगढ़ ने फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली और ग्वालियर के बीच चल रहा है। देर रात फाइनल मैच होगा। सर्दी के बावजूद दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए। राज्य स्तरीय वॉलीबाल के अंतिम दिन सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति, ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने स्व.रामलाल वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल का शुभारंभ कराया। पहला मैच आजमगढ़ व प्रयागराज के बीच हुआ। जिसमें आजमगढ़ विजयी रहा। दूसरा मैच में ग्वालियर ने गोरखपुर, तीसरे मैच में गुजरात ने रेनूकूट को हराया। पहला सेमीफाइनल आजमगढ़-गुजरात के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ की जीत हुई। दूसरा से...