आजमगढ़, जनवरी 20 -- आजमगढ़। जनपद निवासी प्रख्यात चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. इरफान अहमद को स्वास्थ्य सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 'भारत सेवा रत्न अवॉर्ड 2026' से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित भव्य राष्ट्रीय सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। डॉ. इरफान अहमद यक्श इंडिया के सक्रिय सदस्य भी हैं। डॉ. इरफान अहमद इससे पहले 15 अगस्त 2025 को भी 'राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किए जा चुके हैं। वे विगत कई वर्षों से हेल्थकेयर के क्षेत्र में सक्रिय रहकर आमजन को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के उपचार, स्वास्थ्य परामर्श और रोगों की रोकथाम के लिए उनके निरंतर प्रयास सराहन...