मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- आपदा प्रबंधन व आचार संहिता उल्लघंन के मामले में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में मामले को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 सितम्बर की तिथि नियत की है। वहीं पूर्व विधायक उमेश मलिक मामले में फैसला नहीं आ सका। कोर्ट ने मामले में अगली तिथि नियत की है। विधानसभा चुनाव 2022 में शहर के रामलीला टिल्ला पर पुलिस की बगैर अनुमति के जनसभा करने पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन व आचार संहिता उल्लघंन का मामला दर्ज कराया गया था। मामले की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट में सुनवाई के लिए 29 सितम्बर की तिथि नियत की गयी है। वहीं गांव खुब्बापुर ...