देवघर, जनवरी 17 -- चितरा। आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाकपा नेत्री सह पूर्व दुमका लोकसभा प्रत्याशी छाया कोल को मधुपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि आचार संहिता उल्लंघन का मामला वर्ष 2014 में दुमका लोकसभा चुनाव के दौरान की है। भाकपा नेत्री छाया कोल को 2014 में चुनाव प्रचार के क्रम में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का दोषी करार किया गया था। इस संबंध में भाकपा नेत्री छाया कोल ने कहा कि न्यायालय पर मुझे पूरा विश्वास था और आज न्याय की जीत भी हो गई। मौके पर भाकपा नेता पशुपति कोल, होपना मरांडी, गणेश कोल सहित अन्य पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...