गिरडीह, सितम्बर 14 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। शाश्वत तीर्थ सम्मेदशिखर जी में वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी महाराज की जयंती मधुबन में शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। आचार्य की जयंती पर विशेष आराधना, शांतिधारा, अभिषेक व भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर मधुबन में गाजे बाजे के साथ विशाल रथयात्रा निकाली गई। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर मधुबन में आचार्य विमल सागर जी महाराज की जयंती भव्य रुप से मनाई गई। आचार्य श्री की जयंती पर विमल सागर समाधि स्थल में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रातः मधुबन में गाजे बाजे के साथ विशाल रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा विमल सागर समाधि स्थल से निकलकर मधुबन मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए पुनः अपने उद्गम स्थल समाधि स्थल पहुंची। इस दौरा...