किशनगंज, जून 16 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार जिले की तेरापंथ महिला मंडल इकाई द्वारा आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा बैंच वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मिशनरी ऑफ चैरिटी के तहत चलने वाले क्लिनिक के बाहर 4 बैंच लगाया गया। इसका उद्देश्य रोगियों को चिकित्सा के दौरान खड़े रहकर इंतजार करने में होने वाली परेशानी को कम करना है। सेंटर के अध्यक्ष प्रेम कुमार व मडंल की अध्यक्ष संतोष दुगड़ ने इसका उद्घाटन किया। मंडल की मंत्री ममता दुगड़, उपाध्यक्ष मंजू दफ्तरी, प्रभा बैद, मंजू पटावरी, लता बैद, सुनीता कोठारी, हर्षिला छोरिया द्वारा केन्द्र में चिकित्सारत 76 रोगियों में स्नेक्स, फल, फ्रुट जूस व टोफियां वितरित की गयी। केन्द्र के अध्यक्ष तथा अन्य सभी सदस्यों ने सेवा से जुड़े इस कार्य के लिए तेरापंथ महिला मंडल क...