बागेश्वर, जून 11 -- कपकोट, संवाददाता एकल अभियान के तहत कपकोट, शामा, तप्तकुंड, हरसीला, रीमा, दोफड़, रवाईखल क्षेत्र के एकल शिक्षकों का 10 दिवसीय आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने सभी से प्रशिक्षण का लाभ लेने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत एकल अभियान के एक आचार्य के रूप में अपने-अपने गांव विद्यालय को संगठित करेंगे संगठन के कार्य को मजबूत करेंगे। बागेश्वर अंचल के महिला समिति खष्टी कोरंगा एवं अंचल कार्यकारिणी सदस्य इंद्र प्रसाद, संच रवाईखाल के संच समिति संजय सिंह कार्यशाला के महत्व के बारे में बताया। खष्टी कोरंगा जी ने बताया किअपने गांव में एकल विद्यालय के माध्यम से गांव की महिलाओं को संगठित करें और संगठन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...