मुंगेर, दिसम्बर 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के प्रसिद्ध शिक्षाविद स्व आचार्य कपिल की जन्म जयंती के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य कपिल व्याख्यानमाला-2025 का आयोजन रविवार को ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस वर्ष व्याख्यानमाला का विषय उपेक्षित इतिहास की पुनर्स्थापना रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (बिहार) के कुलपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. (डॉ.) डी. सी. राय थे। यह व्याख्यानमाला आचार्य कपिल के वैचारिक योगदान को स्मरण करते हुए इतिहास के पुनर्स्थापन पर गंभीर विमर्श का सशक्त मंच बनी। कार्यक्रम की शुरुआत में कृष्ण सेवा सदन ट्रस्ट के सचिव प्रो. प्रभात कुमार ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा गूगल मीट एवं यूट्यूब के माध्यम से जुड़े 400 से अधिक प्राध्यापकों, ...