कटिहार, जनवरी 20 -- फलका। एक संवाददाता सोमवार की सुबह करीब नौ बजे फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-एक पटवर टोला कबलसिया गांव में आग लग गयी। अगजनी की घटना में करीब एक दर्जन से अधिक परिवार का घर एवं घर में रखे नगद दस लाख रुपये सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। इस भीषण अग्निकांड में करीब तीस लाख रुपये की संपत्ति का क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग की लपटें काफी भयावह हो गई थी,लेकिन मुखिया प्रतिनिधि संजय झा,ग्रामीण एवं अग्निशमन विभाग के अथक प्रयास से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पाकर फलका अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ित परिवार के प्राथमिक उपचार में जुट चुके थे। घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब नौ बजे पटवरटोला कबलसिया गांव निवासी मुनेश्वर मंडल के घर में अचा...