देवघर, जनवरी 21 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह गांव में आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी कारु भोक्ता का पुआल घर के बाहर रखा हुआ था। उसी दौरान अचानक पुआल में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर घर में रखा करीब दस क्विंटल धान, तीन साइकिल, कपड़े समेत अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग की लपटें काफी तेज होने के कारण ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। उसके बाद घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने जसीडीह थाना में लि...