नोएडा, जनवरी 7 -- ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार को जेवर टोल प्लाजा पर अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी वासुदेव सिंह ने कर्मचारियों को विभिन्न बचाव उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में बताया। एक्सप्रेसवे के सहायक महाप्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में एक्सप्रेसवे पर वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में 50 से 60 कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान महा प्रबंधक आनंद बृजराज सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...