घाटशिला, दिसम्बर 19 -- गालूडीह। गालूडीह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में फायर ब्रिगेड घाटशिला की ओर सेअग्निशामक पदाधिकारी रामाशीष राम ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं को आग से बचाव हेतु सुझाव दिए। इस दौरान उन्होंने कई तरह के प्रेक्टिकल कर के भी छात्राओं को दिखाया की आग से कैसे बचा जा सकता है, आग लगने पर आग को कैसे बुझाया जाता है और स्वयं भी कैसे बचा जाए और लोगों को कैसे सुरक्षित किया जाए ,उसके भी गुर सिखाएं । उन्होंने तेल में आग लगने से, गैस सिलेंडर में आग लगने से ,लकड़ी पुआल में आग लगने से उसे किस तरह बुझाया जाता है, इसके बारे में भी छात्राओं को जानकारी दिया । उन्होंने कहा कि यदि आपातकालीन स्थिति हो उसमें से स्वंय भी कैसे बचा जाए। लगभग एक घंटा का प्रशिक्षण छात्रों के बीच किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्डन अंजनी कुमारी स...