पिथौरागढ़, जून 11 -- पिथौरागढ़। फायर यूनिट ने सेना के जवानों को आग से बचाव के टिप्स बताए। बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन के नेतृत्व में फायर यूनिट टीम 12 कुमाऊं रेजीमेंट के खेल मैदान पहुंची। इस दौरान टीम ने जवानों और उनके परिजनों को अग्निजोखिम, अग्निसुरक्षा उपकरणों की जानकारी व फायर सर्विस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में नियंत्रण के उपाय, प्रारंभिक अवस्था में आग बुझाने की विधियां डैमो देकर समझाया। सेना ने फायर सर्विस के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...