सहरसा, सितम्बर 11 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। बीते मंगलवार देर रात हाटी पंचायत के ऐराजी कठुआर गांव में बिजली के सार्ट सर्किट से आग लग गई। देर रात अचानक से लगी आग के चपेट में सत्तौ यादव, मनोज यादव, सनोज यादव, संतोष यादव व पंकज यादव का घर आ गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग की तेज लपट में लोगों का घर व उसके भीतर रखा सभी कीमती सामान, कागजात व अनाज कपड़ा सभी कुछ जल कर राख हों गया। पूर्व मुखिया गणेश कुमार गुप्ता, पंसस प्रतिनिधि चंद्र किशोर यादव, जीतु यादव, राहुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने तत्काल प्रभाव से अग्नि पिड़ित परिवारों को सरकारी मदद उपलब्ध कराने की मांग उठाई। सीओ मोनी बहन के निर्देश पर बुधवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे कर्मचारी लल्लू कुमार द्वारा सभी पिड़ित परिवारों को पोलीथीन सीट उपलब्ध कराते हुए सभी सरकारी सहायता ...