गिरडीह, नवम्बर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के नहर के पास स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में बुधवार को अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। आग लगने के बाद आग की लपटें तेजी से ऊपर उठने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे एवं बिजली विभाग को फोन कर सबसे पहले बिजली कट कराई गई। इसके बाद धीरे-धीरे आग कंट्रोल हुआ। मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक ने बताया कि एक सौ केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर था, जो काफी पुराना हो गया था। शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद माहुरी के एक टोला और सोनतुरपी का भंडार टोला में बिजली समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। संभावना है कि दो दिन बाद दो सौ के...