इटावा औरैया, दिसम्बर 31 -- इटावा। सती मोहल्ला में मकान खाली कराने के दौरान युवक के आग से झुलसने की घटना को लेकर बुधवार को शहर का माहौल गरमा गया। घटना के विरोध में पीड़ित परिवार और समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर सीओ कार्यालय के सामने एकत्र हो गए और होटल मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार की अनदेखी का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान लोगों के हाथों में लगी तख्तियों पर आग से झुलसे शिवम की तस्वीरें लगी थीं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि समय रहते होटल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। भीड़ का आरोप था कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है और पीड़ित परिवार की बात को गंभीरता से नहीं सुना जा रहा है। प्रदर्शन की सू...