गोपालगंज, जनवरी 13 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के लंगटूहाता गांव में आग तापने के दौरान झुलसी वृद्ध महिला की इलाज की दौरान मंगलवार को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लंगटूहाता गांव के 70 वर्षीय लाखपातो देवी 26 दिसंबर को अपने दरवाजे पर आग तापने की दौरान गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां से चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया था। घटना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...