मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के एकता कालोनी में 11 दिन पूर्व गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग से झुलसी दो साल की मासूम बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्ची की बहन और चाचा-चाची भी उस आग में झुलसे थे, जिनका उपचार चल रहा है। बच्ची की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। थाना मझोला के एकता कालोनी निवासी सोनू फर्म में काम करता है। बीते 27 मई को उसके घर का सिलेंडर खत्म हो गया था। दोटा भाई मोनू सिलेंडर लगा रहा था तभी गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई थी। हादसे में मोनू, उसकी पत्नी अंजू और सोनू की बेटी अनामिका (5) आनंदी(ढाई साल) आग की चपेट में आकर झुलस गए थे। चारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार सुबह उपचार के दौरान मासूम बच्ची आनंदी ने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत के बाद परिवार में कोह...