प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। तीन दिन पहले धूमनगंज क्षेत्र स्थित एक खाली मकान में आग से जलकर मरने वाले युवक की शिनाख्त कराने में पुलिस नाकाम रही। युवक कौन था, वह कैसे जला इन सभी सवालों के जवाब सोमवार को उसके अंतिम संस्कार के साथ ही दफन हो गए। सुलेम सराय में नेहरू पार्क के समीप स्थित ज्ञान के वर्षों से खाली पड़े मकान में गुरुवार देर रात लगभग 30 वर्षीय एक युवक की आग में जलकर मौत हो गई थी। घर में आग लगी देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक पूरी तरह जलकर मर चुका था। उसकी शिनाख्त करना मुश्किल था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद शव की पहचान कराने में जुटी थी लेकिन सफल नहीं हुई। आसपास के लोगों ने बताया था कि मरने वाला युवक कुछ समय से रात में सोन...