औरैया, दिसम्बर 23 -- अछल्दा। थाना क्षेत्र के ग्राम बघईपुर में मंगलवार को एक घर में अचानक आग लगने से गृहस्थी का सामान और नकदी जलकर राख हो गई। आग लगने से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बघईपुर निवासी ओम प्रकाश के घर के एक कमरे में अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि कमरे में अंधेरा होने के कारण घर की एक बच्ची ने अलमारी के पास रखे अखबारों के बीच मोमबत्ती जलाकर रख दी थी। कुछ ही देर में अखबारों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ओम प्रकाश ने बताया कि आग की चपेट में आकर कमरे में रखी करीब 20 हजार रुपये की नकदी भी जल गई। इसके अलावा फ्रिज, रजाई, गद्दा, कपड़े और अन्य घरेलू सामान भी आग में खाक हो गया।...